48061 परिषदीय विद्यालय निपुण घोषित, होगा सम्मान


48061 परिषदीय विद्यालय निपुण घोषित, होगा सम्मान

लखनऊ। प्रदेश में संशोधित लक्ष्य के अनुसार परिषदीय विद्यालयों के कक्षा एक व दो के बच्चों का फरवरी में निपुण आंकलन किया गया। इसमें बच्चों की भाषाई दक्षता, जोड़कर पढ़ने व अंकों की पहचान का मूल्यांकन हुआ। इसमें प्रदेश के 48061 विद्यालय निपुण पाए गए हैं।

इसी महीने जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर इन विद्यालयों के शिक्षकों को डीएम या सीडीओ प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करेंगे। पिछले दिनों निपुण लक्ष्य को कक्षा एक से तीन की जगह कक्षा एक से दो तक कर दिया है। इसी क्रम में प्रदेश भर में डीएलएड प्रशिक्षुओ के माध्यम से फरवरी में विद्यालयों के बच्चों का टेस्ट कराके इससे जुड़ी सभी जानकारी ऑनलाइन अपडेट की गई थी। इसी आधार पर हाल ही में राज्य परियोजना निदेशालय ने परिणाम जारी किया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा के अनुसार इसमें 48061 विद्यालय निपुण विद्यालय के रूप में सामने आए हैं।

उन्होंने सभी डायट प्राचार्य व बीएसए को निर्देश दिया है कि मार्च में ही निपुण सम्मान समारोह का आयोजन किया जाए। इसके लिए 37.50 लाख का बजट भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने लर्निंग आउटकम के आधार पर समीक्षा करते अन्य विद्यालयों को भी बेहतर करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए हैं।


Exit mobile version