बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभागस्थानान्तरण (Transfer)

जिले में 60 परिषदीय विद्यालयों में औचक निरीक्षण में 47 शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक मिले अनुपस्थित, वेतन रोका, विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश


जिले में 60 परिषदीय विद्यालयों में औचक निरीक्षण में 47 शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक मिले अनुपस्थित, वेतन रोका, विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश

फतेहपुर:- जिले में अमौली, तेलियानी व बहुआ विकास खण्डों के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व शिक्षणेत्तर कर्मियों का वेतन और मानदेय रोककर, विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने के निर्देश बीएसए ने दिए है। परिषदीय स्कूलों में शिक्षक , शिक्षामित्र और अनुदेशक समय से पहुंचे इसके लिए स्कूलों की जांच निरंतर जारी है।

बुधवार को बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बहुआ , तेलियानी और अमौली ब्लाक के 60 स्कूलों का औचक निरीक्षण कराया जिसमें कुल 47 शिक्षक/शिक्षामित्र/अनुदेशक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए बीएसए ने इनका वेतन/मानदेय रोकते हुए इन पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिए हैं ।

बीएसए ने बताया कि स्कूलों में शिक्षक या कोई अन्य कर्मी बिना अवकाश के गैर हाजिर नहीं होगा निरीक्षण के दौरान जो नहीं मिला उसे अनुपस्थित माना जायेगा कतई यह नहीं सुना जाएगा कि आ रहे थे रास्ते में थे स्कूल का जो समय निर्धारित है उस समय रहना अनिवार्य है । अगर किसी को आवश्यक कार्य है तो वह नियमानुसार अवकाश लें तीन ब्लाकों के जिन 60 स्कूलों का निरीक्षण कराया गया उनमें निरीक्षण करने उस ब्लाक के बीईओ को नहीं भेजा गया बल्कि दूसरे ब्लाक के बीईओ से जांच कराई गई ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button