ज्येष्ठता सूची में 4668 शिक्षक शामिल

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

ज्येष्ठता सूची में 4668 शिक्षक शामिल

प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची में जिले के 4668 शिक्षकों के नाम शामिल हैं। मगर अंतरजनपदीय तबादले में शामिल 140 शिक्षकों का नाम ज्येष्ठता सूची में शामिल होने के बाद भी तैनाती वाले जिले में कनिष्ठ कहलाएंगे।

जिले में वर्ष 2009 के बाद प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में तैनाती पाने वाले शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची आखिरकार विभाग ने जारी कर दी। शिक्षक लंबे समय से यह मांग कर रहे थे कि विभाग ऐसे शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची जारी करे। जिले की ज्येष्ठता सूची में 4668 शिक्षकों के नाम शामिल हैं। मगर अंतरजनपदीय तबादले में शामिल शिक्षकों को तैनाती वाले जिलों में इसका लाभ नहीं मिलेगा।

प्राइमरी और मिडिल स्कूलों के प्रधानाध्यापक और सहायक अध्यापकों का नाम शामिल है। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि गहन परीक्षण के बाद शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची जारी की गई है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegram
Exit mobile version