Salary/DA/Bonus

19 शिक्षकों, 17 शिक्षामित्रों और 09 अनुदेशकों का वेतन/मानदेय रोका


19 शिक्षकों, 17 शिक्षामित्रों और 09 अनुदेशकों का वेतन/मानदेय रोका

निरीक्षण में बगैर अवकाश लिए स्कूल से थे गैरहाजिर

प्रतापगढ़:- बेसिक शिक्षा विभाग में स्कूल से गायब रहने वाले शिक्षकों, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों पर गाज गिरने का सिलसिला जारी है। बुधवार को बीएसए स्वयं संडवा चंद्रिका और सदर ब्लॉकों के स्कूलों का निरीक्षण किया। बीएसए ने 19 शिक्षकों, 17 शिक्षामित्रों और नौ अनुदेशकों के मानदेय भुगतान पर रोक लगा दी।

जिले के बेलखरनाथधाम ब्लॉक में अनुदेशक सुमन पाल, शिक्षक किरन सिंह, योगेश कुमार, रेखा गुप्ता, बिहार ब्लॉक में आशीष कुमार मिश्र, लालवंती देवी, शिक्षामित्र अंजुला देवी, अनुज कुमार पांडेय, मंगरौरा में शिक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी, सौरभ तिवारी, शिक्षामित्र सरिता पांडेय विद्यालय में नहीं थीं।

वहीं मानधाता में अनुदेशक शकुंतला सरोज, शिक्षक रमेश चंद्र निर्मल, अजय प्रकाश मिश्र, संजीव कुमार, शंकुल उपाध्याय. शिक्षामित्र अनीता सिंह, कविता मिश्रा, सांगीपुर में शिक्षामित्र अंजू सिंह भी गायब मिलीं।

निरीक्षण के दौरान गौरा ब्लॉक में शिक्षक राकेश कुमार, शालिनी जायसवाल, शिक्षामित्र राजेश पांडेय, अनुदेशक महेंद्र पाल, शिक्षक अनुभव शुक्ला और शिक्षामित्र सरिता सिंह, कुसुम सिंह, रामपुरसंग्रामगढ़ में शिक्षामित्र रामसकल सरोज भी नहीं मिले।

वहीं आसपुर देवसरा ब्लॉक के शिक्षामित्र गरिमा सिंह, अनुदेशक रेशमा त्रिपाठी, घनश्याम यादव, किरन निषाद, लक्ष्मणपुर ब्लॉक में शिक्षामित्र नूरजहां, अजय तिवारी, देवेंद्र कुमार दुबे, शीता देवी, पुष्पा देवी, अनुदेशक अनामिका, संगीता, सुभेष मिश्र, नगरक्षेत्र में दीपिका तिवारी, संडवा चंद्रिका ब्लॉक में लता यदुवंशी गायब मिलीं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button