45 दिनों का अभ्यास देगा पढ़ने की आदत को रफ्तार’
वाराणसी:- परिषदीय स्कूलों में नए सत्र में प्रवेश लेने वाले बच्चों के साथ ही पुराने बच्चों में पढ़ाई की आदत लगाने के लिए रीडिंग कैंपेन की शुरुआत की गई है। पुरानी शिक्षण पद्धति पर बच्चों को क्लास में पढ़ाई का अभ्यास कराया जाएगा। इससे पढ़ने की आदत के साथ ही समझ का भी विकास होगा।
45 दिनों के कैंपेन की शुरुआत पिंडरा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर ने किया है। स्कूल में रीडिंग कैंपेन के तहत कक्षाओं और पुस्तकालय में बच्चों को साथ बैठकर पढ़ना सिखाया जा रहा है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कक्षाओं में पठन-पाठन के इस परिवेश के चलते बच्चों में किताबें पढ़ने की आदत लगेगी और धीरे-धीरे इन्हें पढ़ा हुआ समझना और कंठस्थ करना भी आ जाएगा। कक्षा 4 और 5 में पढ़ने वाले बच्चों को इस रीडिंग कैंपेन की कमान सौंपी गई और छोटी कक्षाओं के बच्चों को किताब पढ़कर सुनाने और साथ पढ़ाने के लिए भी उन्हें प्रेरित किया गया।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat