परिषदीय स्कूलों में एक नवंबर से चलेगा रीडिंग कैंपेन

परिषदीय विद्यालयों में बच्चों में पुस्तकें पढ़ने की आदत का विकास करने के उद्देश्य से सभी परिषदीय व कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों में आगामी एक नवंबर से 45 दिनों का रीडिंग कैंपेन चलाया जाएगा। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। जिले के 2514 स्कूलों में इसे लागू करने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है।

जारी निर्देश के अनुसार सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कस्तूरबा आवसीय बालिका विद्यालयों में रीडिंग कैंपेन की शुरुआत आगामी एक नवंबर से होगी। 45 दिवसीय विशेष पठन अभियान के अंतर्गत बाल वाटिका से कक्षा आठ तक के समस्त विद्यार्थियों को उनके आयु व कक्षानुरूप पठन संबंधी कलेंडर, गतिविधियों का साप्ताहिक कैलेंडर, इंफोग्राफिक्स विभाग द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply