इंस्पायर अवॉर्ड के लिए हुनर दिखाएंगे काशी के 44 बाल वैज्ञानिक

प्रतापगढ़ से दो छात्र प्रदर्शनी में शामिल होंगे

वाराणसी। इंस्पायर अवॉर्ड मानक योजना के तहत जिलास्तरीय प्रदर्शनी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजकीय क्वींस इंटर कॉलेज में नौ दिसंबर को वाराणसी समेत 14 जिलों के 144 बाल वैज्ञानिक मॉडल बनाकर लगाएंगे।

चयनित प्रतिभागियों को राज्यस्तरीय प्रदर्शनी में शामिल होने का मौका मिलेगा। वहीं, वाराणसी से सबसे अधिक 44 बच्चों का चयन हुआ है।

नवाचार के प्रति बाल वैज्ञानिकों का रुझान बढ़ाने के उद्देश्य से योजना चलाई जा रही है। जनपदीय नोडल प्रभारी प्रभात कुमार चौरसिया ने बताया कि प्रदर्शनी में शामिल होने वाले छात्रों को पहले ही दस हजार रुपये की स्कॉलरशिप दी जा चुकी है। जिला स्तर की प्रदर्शनी में लगभग 10 प्रतिशत बाल वैज्ञानिकों का चयन राज्यस्तरीय प्रदर्शनी के लिए किया जाएगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply