बीएसए के औचक निरीक्षण में गैरहाजिर मिले 41 शिक्षक, वेतन रोका

प्रयागराज:- अभी तक शिक्षकों के विद्यालय से गायब रहने के मामले सामने आते रहे हैं , लेकिन यहां तो शिक्षक प्रशिक्षण से ही गायब मिले । यमुनापार में बीआरसी जसरा में चल रहे निपुण भारत प्रशिक्षण का शुक्रवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे तो 41 शिक्षक गायब मिले । इतना ही नहीं शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज करने में भी लापरवाही दिखी । इस पर बीएसए ने सभी अनुपस्थित शिक्षकों का एक दिन का वेतन रोक दिया है ।

साथ ही उनसे तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है । इन दिनों बीआरसी जसरा पर निपुण भारत प्रशिक्षण चल रहा है । दो बैच में 50-50 शिक्षकों का प्रशिक्षण हर दिन होता है । बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी जब पहुंचे तो 41 शिक्षक गायब मिले । वहीं , तमाम शिक्षक विलंब से पहुंचे थे । इस मामले में खंड शिक्षा अधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी बीएसए ने नाराजगी जताई है


Leave a Reply