आरटीई: 40 स्कूलों ने नहीं दिया एडमिशन

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में शिक्षा का अधिकार अधिनियम में दाखिले की समीक्षा

लखनऊ:- शहर के 40 स्कूल ऐसे हैं जिन्होंने आरटीई यानी शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत किसी छात्र को दाखिला नहीं दिया। सोमवार को कमिश्नर की समीक्षा बैठक में इस बात का पता चला। कमिश्नर ने उन स्कूलों को नोटिस भेजने का निर्देश दिया है जिन्होंने आरटीई की अवेलना की है। किसी गरीब बच्चे को अपने स्कूल में दाखिला नहीं दिया।

बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने मान्यता प्राप्त स्कूलों की सूची प्रमाणित कराने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि जो स्कूल अच्छा कार्य कर रहे हैं, शिक्षा का अधिकार के अन्तर्गत शत प्रतिशत बच्चों का दाखिला कर रहे हैं उनको प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। कमिश्नर ने निर्देश कि जिन बच्चों का दाखिला नहीं हुआ है उनके लिए अभियान चलाकर शिविर लगाया जाए। अभिभावकों को बुलाकर स्थिति की जानकारी लेते हुए स्कूलों में दाखिला दिलवाएं। यदि कोई स्कूल शिविर में आने से आनाकानी करे तो उस पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही जिन बच्चों का दाखिला हुआ है उसकी भी पुष्टि की जाए।

अब तक 7943 बच्चों को मिला दाखिला:

बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि आरटीई के अन्तर्गत 15 हजार 680 प्रार्थना पत्र आए थे। इनके मुकाबले अब तक सात हजार 943 बच्चों को अलग अलग स्कूलों में दाखिला मिला है। रानी लक्ष्मी बाई, पॉयनियर स्कूलों ने अपनी सभी शाखााओं में शत प्रतिशत आवेदनों पर दाखिला दिया है।


Leave a Reply