जेट्रोफा का फल खाने से परिषदीय विद्यालय के 40 बच्चों की हालत बिगड़ी, सभी अस्पताल में भर्ती

माह दिसम्बर की निष्ठा FLN 3.0 Module-05 & 06 की लिंक, एक क्लिक में Join करे

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 05 “UP_विद्या प्रवेश एवं बालवाटिका की समझ” की हल प्रश्नोत्तरी

निष्ठा FLN (3.0) मॉड्यूल- 06 “UP_बुनियादी भाषा और साक्षरता” की हल प्रश्नोत्तरी

फतेहपुर:- फतेहपुर के खजुहा ब्लाक के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय मंडराँव में जेट्रोफा का फल खाने से 40 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। स्कूल के लंच टाइम में बच्चों ने भोजन किया और फिर खेलते खेलते पड़ोस की बाग में चले गए। बाग में जेट्रोफा के फलों को बच्चों ने खाया। और फिर कक्षाओं में लौट आए।

इसी बीच 2:30 बजे कुछ बच्चों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। पल भर में यह संख्या बढ़ने लगे तो शिक्षकों के हाथ-पैर फूल गए। मामले की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी अनीता शाह को दी। प्रधानाध्यापक ने आनन-फानन में सरकारी एंबुलेंस बुलाकर बच्चों को बारी-बारी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी भेजा। डॉक्टर के मुताबिक बच्चों की हालत खतरे से बाहर है। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने कहा कि बच्चों के द्वारा लंच टाइम में स्कूल से सटी बाग में उगे जेट्रोफा के फल खा लिए गए है। जिससे उल्टी-दस्त की शिकायत पर 35 बच्चों को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में नज़र रखी जा रही है।

“बच्चों के द्वारा लंच टाइम में स्कूल से सटी बाग में उगे जेट्रोफा के फल खा लिए गए है। जिससे उल्टी-दस्त की शिकायत पर 35 बच्चों को अभी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में नज़र रखी जा रही।

-संजय कुमार कुशवाहा बीएसए फतेहपुर


Leave a Reply