केंद्रीय कर्मियों को 4% महंगाई भत्ता (DA) देने की तैयारी
38 फीसदी से बढ़कर 42% हो जाएगा भत्ता
नई दिल्ली। केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनधारियों को होली का तोहफा देने की तैयारी में है। उनका महंगाई भत्ता (डीए) चार फीसदी बढ़ाकर 38 से 42 फीसदी हो सकता है। इससे एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मियों और पेंशनधारियों को फायदा होगा। इससे पहले पिछले साल 28 सितंबर को डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी, जो एक जुलाई 2022 सालागू हुआ था। ऑल इंडियाँ रेलवेमैन फेडरेशन के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि दिसंबर, 2022 के लिए औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई आईडब्ल्यू) 31 जनवरी, 2023 को जारी की गई थी। डीए में बढ़ोतरी 4.23 प्रतिशत बैठती है, लेकिन सरकार दशमलव की गणना नहीं लेती है। ऐसे में डीए में चार फीसदी की वृद्धि हो सकती है।
एक जनवरी से लागू होगी वृद्धि:
वित्त मंत्रालय का व्यय विभाग डीए में बढ़ोतरी का प्रस्ताव बनाएगा। इस प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के सामने रखा जाएगा। महंगाई भत्ते में वृद्धि एक जनवरी, 2023 से लागू होगी।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat