जुलाई से 4 फीसदी महंगाई भत्ता देय, इनको मिलेगा लाभ, देखें इससे संबंधित आदेश

इससे संबंधित आदेश देखें।

प्रयागराज:- केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनरों को एक जुलाई से चार प्रतिशत अतिरिक्त महंगाई भत्ता देय हो गया । एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने जून के सूचकांक के आधार पर जुलाई से चार प्रतिशक अतिरिक्त महंगाई भत्ता देय होने की संभावना जताई थी । पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि केंद्र सरकार के 50 लाख कर्मचारी और 65 लाख पेंशनरों को अतिरिक्त महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा ।

महंगाई भत्ता में 4 % बढ़ोतरी तय , जुलाई से मिलेगा 38 प्रतिशत डीए , इन्हें मिलेगा लाभ

अनुमान के मुताबिक महंगाई भत्ता ( डीए ) में चार फीसदी की बढ़ोतरी तय हो गई है । इस तरह से जुलाई के महीने से 38 प्रतिशत डीए मिलेगा । एक करोड़ से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को इसका लाभ होगा ।

वेतन और पेंशन निर्धारण के जानकार एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के अनुसार जून महीने का औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक घोषित हो गया है , जो 372 अंक है । वहीं जुलाई 2021 में सूचकं 50 क 354 , अगस्त में 354 , सितंबर में 355 , अक्तूबर में 360 , नवंबर में 365 , दिसंबर में 361 , जनवरी 2022 में 360 , फरवरी में 360 , मार्च में 363 , अप्रैल में 368 तथा मई में 372 अंक रहा । इस तरह से कुल 12 महीने के सूचकांक का औसत 362 अंक है ।

हरीशंकर ने बताया कि इस आधार पर जुलाई महीने से 38.48 फीसदी डीए बनता है लेकिन महंगाई भत्ता न्यूनतम पूर्णांक में देय होता है । इसलिए जुलाई महीने से 38 प्रतिशत डीए देय होगा । उन्होंने बताया कि अभी 34 फीसदी डीए मिल रहा है । ऐसे में डीए में चार फीसदी बढ़ोतरी तय हो गई है । इसकी घोषणा सितंबर या अक्तूबर में होने की उम्मीद है लेकिन बढ़ोतरी का लाभ जुलाई से मिलेगा ।

इससे संबंधित आदेश देखें।


Leave a Reply