47 फर्जी शिक्षकों से होगी सवा चार करोड़ की वसूली बेसिक शिक्षा विभाग में तैयार हुई फर्जी शिक्षकों के वेतन की वसूली रिपोर्ट
जिले में अब तक बर्खास्त हो चुके हैं 119 शिक्षक , जांच में और भी आएंगे सामने
सिद्धार्थनगर । बर्खास्त हुए 47 फर्जी शिक्षकों से सवा चार करोड़ रुपये की वसूली की कार्रवाई शुरू होने वाली है । बेसिक शिक्षा विभाग फर्जी शिक्षकों के वेतन वसूली रिपोर्ट तैयार कर ली जिले में अब तक 119 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया गया एसटीएफ की जांच जैसे – जैसे आगे बढ़ रही है फर्जी शिक्षक पकड़े हैं ।
बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय को बर्खास्त हुए 119 में 114 फर्जी शिक्षकों की सूची भेजी 101 फर्जी शिक्षकों के वेतन आगणन तैयार हुआ है । 47 फर्जी शिक्षकों ने 4 करोड़ 25 लाख 54 हजार 748 रुपये वेतन प्राप्त किया है । सूची के अनुसार , 13 अन्य फर्जी शिक्षकों की रिपोर्ट तैयार की जा रही है। बेसिक शिक्षा विभाग ने फर्जी शिक्षकों से वेतन वसूली की तैयारी कर ली है । सूत्रों के अनुसार , जिन शिक्षकों फर्जी तरीके से नौकरी प्राप्त की थी , उनमें कई ने बैंक से लोन लेकर मकान बनवा लिया है और आयकर भी चुकाया है ।
54 शिक्षकों ने नहीं लिया है वेतन:
वित्त एवं लेखाधिकारी विभाग की रिपोर्ट के अनुसार , 54 शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया गया है । विभाग में उनके वेतन प्राप्त करने का रिकॉर्ड नहीं हालांकि , यह जांच का विषय है कि उन्होंने फर्जी तरीके से नियुक्ति प्राप्त करने के बाद नौकरी नहीं की या विभाग में उनका रिकॉर्ड अधूरा है । संभव है कि उन्होंने फर्जी आधार पर नियुक्ति प्राप्त करने के बाद जांच के भय से नौकरी न की हो या कुछ दिन बाद छोड़ दी हो।
“वित्त एवं लेखाधिकारी से शिक्षकों के वेतन की रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी । अब तक 119 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त किया जा चुका है । जांच में जो शिक्षक फर्जी मिलेगा , उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्रवाई की जाएगी।”- देवेंद्र कुमार पांडेय , बीएसए
“बेसिक शिक्षा विभाग से बर्खास्त शिक्षकों की सूची में 47 फर्जी शिक्षकों के वेतन की रिपोर्ट तैयार की गई है । इतने शिक्षकों ने सवा चार करोड़ रुपये से अधिक वेतन प्राप्त किया है । जल्द ही इस रिपोर्ट को बेसिक शिक्षा विभाग में जमा कर दिया जाएगा।”- -नीलोत्तम चौबे , वित्त एवं लेखाधिकारी
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat