Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बीच सत्र में 35 परिषदीय स्कूल शिफ्ट किए जाएंगे, बढ़ेगा ड्रॉप आउट


बीच सत्र में 35 परिषदीय स्कूल शिफ्ट किए जाएंगे, बढ़ेगा ड्रॉप आउट

कानपुर:- परिषदीय विद्यालय अब किराए के भवनों में नहीं चलेंगे। अब निर्णय लिया गया है कि इन निजी भवनों में चल रहे परिषदीय स्कूलों के बच्चों को सरकारी जमीन वाले स्कूलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। मुस्लिम अधिसंख्य आबादी में चलने वाले ऐसे 35 परिषदीय विद्यालयों में ताला डाल दिया जाएगा। इन्हें दूसरे स्कूलों में भेजा जाएगा। इससे बीच सत्र में करीब दो हजार बच्चों पर डॉप आउट का खतरा मंडराने लगा है।

शहरी क्षेत्र के प्रेमनगर खंड में मुस्लिम अधिसंख्य आबादी के ज्यादातर स्कूलों को शीतावकाश से पहले शिफ्ट किया जाना है। पांच विद्यालयों को तो एक ही कंपोजिट विद्यालय में स्थानांतरित किया जाना है। दो-दो विद्यालयों को तीन विद्यालयों में शिफ्ट किया जाएगा। शेष विद्यालयों के बच्चों को एक-एक विद्यालय में भेजा जाएगा। इससे बच्चों को अपेक्षाकृत अधिक दूरी पर स्थित स्कूलों में जाना होगा।

प्रेमनगर कंपोजिट में पहुंचेंगे:

यह विद्यालय प्राथमिक विद्यालय वनखंडेश्वर, अशोक नगर 02, चमनगंज 03, चमनगंज ए और हुमायूं बाग को कंपोजिट विद्यालय मॉडल प्रेमनगर में शिफ्ट किया जाएगा। यहां पहले से तीन स्कूल थे जो कंपोजिट के बाद मर्ज किए जा चुके हैं। कंघी माहौल व चमनगंज 01 के बच्चों को प्रेमनगर 02 में शिफ्ट किया जा रहा है। इसी तरह गणेश नगर और तिलक नगर 02 को खलासी लाइन एक में, लाटूश रोड और कुली बाजार को कंपोजिट परेड में भेजा जा रहा है।

सभी दस्तावेज साथ ले जाने होंगे:

बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरजीत कुमार सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि स्कूलों के प्रधानाध्यापकों अथवा इंचार्जों को अपने सभी दस्तावेज साथ दूसरे स्कूल ले जाने होंगे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version