प्रशिक्षण के दूसरे दिन भी 342 कर्मचारी गैरहाजिर, गैरहाजिर कर्मियों पर दर्ज होगी FIR, 2 दिनों में 678 कर्मचारी रहे हैं गैरहाजिर
लखनऊ:- निर्वाचन कर्मियों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार को भी 342 कर्मचारी गैरहाजिर रहे। केकेसी डिग्री कॉलेज के नवीन भवन में आयोजित प्रशिक्षण के पहले दिन 336 कर्मचारी गायब थे। 2 दिनों में करीब 678 कर्मचारी अब तक प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए हैं। करीब 11% कर्मचारियों की गैरहाजिरी को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। कर्मचारी अगर दो दिनों में प्रशिक्षण में शामिल नहीं हुए तो उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी जाएगी।
दो दूसरे दिन 2 पारियों में 3120 कर्मियों को प्रशिक्षण होना था इसमें से 2778 पीठासीन व प्रथम मतदान अधिकारी ही उपस्थित हुए 342 कर्मचारी गायब रहे। इनमें से 192 पीठासीन अधिकारी व 150 मतदान अधिकारी प्रथम हैं। कर्मचारियों ने गैरहाजिर रहने की जानकारी भी नहीं दी है। प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण एवं एडीएम संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गैरहाजिर कर्मचारियों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया जो कार्मिक अनुपस्थित रहे हैं उन्हें अपने कोड के अनुसार निर्धारित कक्ष में अगले दिन प्रशिक्षण लेना होगा। ऐसा ना करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। उन्होंने बताया सोमवार को गैरहाजिर कर्मियों में 22 ने मंगलवार को प्रशिक्षण लिया है।
1307 कर्मचारियों को लगी बूस्टर डोज
प्रशिक्षण स्थल पर मंगलवार को करीब 1307 कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाई गई प्रभारी अधिकारी कार्मिक व एडीएम वित्त एवं राजस्व विपिन मिश्र ने बताया कि अधिक से अधिक कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगाने के लिए मंगलवार को 13 टीमों को लगाया गया था। तीन कमरों के बीच एक टीम को को टीकाकरण का जिम्मा दिया गया इसी वजह से रिकॉर्ड टीकाकरण हो सका।