ट्रांसफर: जिला जज रैंक के 34 अधिकारियों का तबादला, महानिबंधक हाईकोर्ट ने जारी की अधिसूचना
प्रयागराज:- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अधिसूचना जारी कर जिला जज रैंक के 34 न्यायिक अधिकारियों का अलग-अलग जिलों में तबादला किया है। इसमें से 28 एडीजे को विभिन्न ट्रिब्यूनल, कामर्शियल कोर्ट और पारिवारिक प्रधान न्यायाधीश पद पर नियुक्त किया गया है। इन सभी 34 न्यायिक अधिकारियों को 28 नवंबर तक अपने तबादले के स्थान पर कार्यभार ग्रहण करना है ।
महानिबंधक आशीष गर्ग की ओर से जारी अधिसूचना में रमेश चंद्र प्रथम का तबादला इटावा से एडीशनल कमिश्नर कोर्ट लखनऊ, अशोक कुमार सिंह- पंचम का मऊ से मोटर दुर्घटना दावा ट्रिब्यूनल मेरठ, मुकेश कुमार सिंघल मुरादाबाद से मोटर दुर्घटना दावा ट्रिब्यूनल हाथरस, राज बहादुर सिंह मौर्या बदायूं से प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय एटा, रजनी सिंह बलिया से प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय औरैया, महेंद्र सिंह तृतीय सुल्तानपुर से प्रमुख न्यायाधीश परिवार न्यायालय बुलंदशहर भेजे गए हैं। एडीजे शिवानंद का मुरादाबाद मोटर दुर्घटना दावा ट्रिब्यूनल, मो. अशरफ अंसारी को सुल्तानपुर, चंद्र शीला का बस्ती, अहमद उल्ला खां को अलीगढ़, राम सुध सिंह को महराजगंज, विरेंद्र कुमार पांडेय को लखनऊ, अनिल कुमार वशिष्ठ को मऊ, राम इच्छुक यादव को प्रयागराज, वेद प्रकाश वर्मा को मेरठ, जगदीश प्रसाद-पंचम को रामाबाई नगर, शकीलउर रहमान खान को सीतापुर, मोहम्मद रिजवानुल हक को मऊ, फूलचंद पटेल को श्रावस्ती एट बिनगा, शाहिद रजा को कन्नौज, रामायण शर्मा को फैजाबाद, वीर कनेडी लाल को संभल, सुधीर कुमार चतुर्थ को आगरा, मो. गुलामुल मदर को मैनपुरी, जमशेद अली को कुशीनगर, सूर्य प्रकाश शर्मा को बाराबंकी, राजेंद्र सिंह को फैजाबाद, उदय प्रताप सिंह को गौतमबुद्धनगर, बंश बहादुर यादव को कानपुर नगर, महेंद्र नाथ को रायबरेली, पृथ्वीपाल यादव को बलिया, रामकेश को बदायूं, आनंद प्रकाश द्वितीय इटावा, अजय कृष्णा को लखनऊ में तैनाती दी गई है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat