जांच अधिकारियों ने रिपोर्ट में कहा कि रास्ता भटक गया था चालक, एबीएसए ने मामले में प्रधानाध्यापक को दी क्लीन चिट

सांगीपुर : ग्रामीणों की ओर से पकड़े गए 33 कुंतल एमडीएम खाद्यान्न पर एबीएसए ने लीपापोती कर दी । मामले को एक सिरे से खारिज करते हुए प्रधानाध्यापक को क्लीन चिट दे दी । ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए खाद्यान्न को झुठलाते हुए एबीएसए ने दो टूक कहा कि चालक रास्ता भटक गया था । सांगीपुर ब्लाक के अठेहा तिराहे पर कोटेदार रुबी बेगम के कोटे की दुकान है । यहां से 300 मीटर चौराहे पर प्राथमिक विद्यालय अठेहा है । बावजूद इसके कोटेदार के यहां से प्रधानाध्यापक सिद्धनाथ त्रिपाठी के साथ सोमवार को 33.77 कुंतल एमडीएम का खाद्यान्न लेकर निकला । मालवाहक का चालक रास्ता भटक गया और विद्यालय न आकर उसके विपरीत आहर बीहर स्थित राइस मिल की ओर चला गया ।

यही नहीं एबीएसए के मुताबिक चालक द्वारा रास्ता पूछने के दौरान मालवाहक पर सरकारी राशन देखकर ग्रामीणों ने उसे जबरिया पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया । प्राथमिक विद्यालय अठेहा के प्रधानाध्यापक सुबह नौ बजे मालवाहक वाहन लेकर कोटेदार के यहां एमडीएम का खाद्यान्न लेने गए थे । यहां एमडीएम का माह जनवरी , फरवरी व मार्च के खाद्यान्न में 13.20 कुंतल गेहूं और 20.57 कुंतल चावल लेकर विद्यालय के लिए निकले थे । वहीं , खंड शिक्षाधिकारी सांगीपुर जंगीलाल का कहना है कि पूर्ति निरीक्षक राजीव सिंह के साथ जांच की गई । प्रधानाध्यापक , कोटेदार व चालक से पूछताछ हुई । प्रधानाध्यापक ने कोटेदार के यहां से 33.77 कुंतल एमडीएम का खाद्यान्न प्राप्त किया था । इसके बाद चालक से खाद्यान्न विद्यालय ले जाने को कहकर वह बाइक से बीआरसी चले गए । चालक अमेठी का होने के कारण रास्ता भटक गया । ग्रामीणों ने वाहन में सरकारी राशन देख जबरिया उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया । जांच में किसी को दोषी नहीं पाया गया ।


Leave a Reply