Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

MDM का 33 कुंतल खाद्यान्न पकड़ा गया, चालक समेत प्रधानाध्यापक मालवाहक छोड़कर भागे, तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है पुलिस


एमडीएम का 33 कुंतल खाद्यान्न पकड़ा गया, चालक समेत प्रधानाध्यापक मालवाहक छोड़कर भागे, तहरीर मिलने का इंतजार कर रही है पुलिस

सांगीपुर:- सांगीपुर विक्रय को ले रहे 33.77 कुंतल एमडीएम के खाद्यान्न को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया । इस बीच मौका पाकर प्रधानाध्यापक व चालक गए । सांगीपुर ब्लाक के अठेहा ग्राम सभा की कोटेदार रुबी बेगम है । कोटेदार के अनुसार एमडीएम का खाद्यान्न लेने के लिए सोमवार की सुबह करीब नौ बजे मालवाहक प्राथमिक विद्यालय अलेहा के प्रधानाध्यापक सिद्ध नाथ त्रिपाठी वहां पहुंचे । उन्हें एमडीएम का माह जनवरी फरवरी व मार्च के खाद्यान्न 13.20 कुंतल गेहूं तथा 20.57 कुंतल चावल यानी कुल 33.77 कुंतल खाद्यान्न देकर लिखित उसे रिसीव कराया गया , जिसे वह मालवाहक से लेकर चले इधर प्रधानाध्यापक द्वारा खाद्यान्न लेकर विद्यालय के बजाय आहर बोहर स्थित राइस मिल और जाने की भनक ग्रामीणों देवरी लगी । लोगों ने पीछा करके पास मालवाहक को रोक लिया । यह कहते हुए हंगामा करने लगे गांव वालों को मानक के अनुसार राशन न बांटकर बेचा जा रहा इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता हंगामे के बीच प्रधानाध्यापक वाहन चालक मौके से भाग निकले ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस वाहन को कब्जे में लेकर थाने ले एसओ एहसानुलहक की सूचना पूर्ति निरीक्षक व खंड शिक्षाधिकारी थाने पहुंचे ।

“प्राथमिक विद्यालय अटेहा के प्रधानाध्यापक द्वारा कोटेदार के यहां से तीन माह का खाद्यान्न प्राप्त किए जाने की जानकारी हुई है । वही ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया खाद्यान्न भी सरकारी है। प्रधानाध्यापक, कोटेदार व मालवाहक के चालक को बुलाया गया है। मामले की जांच के बाद दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”-जंगीलाल , खंड शिक्षाधिकारी सांगीपुर


Exit mobile version