Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

राज्य कर्मियों के डीए की फाइल सीएम के पास, 3 प्रतिशत होगी वृद्धि, फैसला जल्द


राज्य कर्मियों के डीए की फाइल सीएम के पास

3 प्रतिशत होगी वृद्धि, फैसला जल्द

लखनऊ । राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते ( डीए ) में वृद्धि की फाइल सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भेज दी गई है । इसमें तीन प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को जल्द मंजूरी की उम्मीद है । इस प्रस्ताव पर सीएम की मंजूरी से 26 लाख सरकारी कर्मचारी व पेंशनर लाभान्वित होंगे । डीए 31 से बढ़ाकर 34 प्रतिशत हो जाएगा । इससे सरकारी खजाने पर करीब 250 करोड़ रुपये प्रति माह का व्यय भार बढ़ेगा ।

माना जा रहा है कि किसी खास मौके पर इस वृद्धि की घोषणा की जाएगी । आमतौर पर केंद्र के बराबर राज्य सरकार भी डीए में वृद्धि करती है । विगत जनवरी में केंद्र ने अपने कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है । वहीं , राज्य कर्मियों को अब भी सरकार के आदेश का इंतजार है ।


Exit mobile version