राज्य कर्मियों के डीए की फाइल सीएम के पास

3 प्रतिशत होगी वृद्धि, फैसला जल्द

लखनऊ । राज्य कर्मियों के महंगाई भत्ते ( डीए ) में वृद्धि की फाइल सीएम योगी आदित्यनाथ के पास भेज दी गई है । इसमें तीन प्रतिशत की वृद्धि के प्रस्ताव को जल्द मंजूरी की उम्मीद है । इस प्रस्ताव पर सीएम की मंजूरी से 26 लाख सरकारी कर्मचारी व पेंशनर लाभान्वित होंगे । डीए 31 से बढ़ाकर 34 प्रतिशत हो जाएगा । इससे सरकारी खजाने पर करीब 250 करोड़ रुपये प्रति माह का व्यय भार बढ़ेगा ।

माना जा रहा है कि किसी खास मौके पर इस वृद्धि की घोषणा की जाएगी । आमतौर पर केंद्र के बराबर राज्य सरकार भी डीए में वृद्धि करती है । विगत जनवरी में केंद्र ने अपने कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है । वहीं , राज्य कर्मियों को अब भी सरकार के आदेश का इंतजार है ।


2 Replies to “राज्य कर्मियों के डीए की फाइल सीएम के पास, 3 प्रतिशत होगी वृद्धि, फैसला जल्द

  1. Up Police me Constable aur SI ke logo ko Suvidha dilayiye Sir Aap Log,Khane ka,HRA,DA,Vardi Bhatta,Rahane ke Aawas,Weekaly WOFF de,sabase Pahale normal me 50000 Constable Ki Salary ho,Primary Teacher ki kaha se Kaha Salary chali gayi hai,aur Constable ka khuch nahi huwa,Thanks..

Leave a Reply