नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों को फिर से खुशखबरी मिलने वाली है. केंद्र सरकार दिवाली (Diwali 2021) से पहले केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत में बढ़ोतरी कर सकती है. ऐसा होने पर लगभग 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा फायदा मिलेगा. सरकार दिवाली से पहले महंगाई भत्ता 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर सकती है.

28 फीसदी किया गया था DA:
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण पिछले साल महंगाई भत्ते को जून 2021 तक फ्रीज कर दिया था. हालांकि, हाल ही सरकार की तरफ से DA बढ़ाया गया. इसे 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया गया था.

3 फीसदी बढ़ोतरी के हैं आसार:
जनवरी से मई 2021 के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) आंकड़े जारी होने के बाद से DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी के आसार जताए जा रहे हैं. ऐसा होने पर कर्मचारियों का डीए 28 फीसदी से बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा. पिछले साल की तुलना में महंगाई भत्ता 11 प्रतिशत बढ़ चुका है. जुलाई में इसे 28 फीसदी किया गया. अब अगर इसे बढ़ाकर 31 फीसदी किया जाता है तो 56900 रुपये बेसिक सैलरी वाले कर्मचारी को 17,639 रुपये प्रतिमाह डीए के तौर पर मिलेंगे. जबकि, करीब 2.11 लाख रुपये सालाना डीए के रूप में मिलेंगे.

वहीं, केंद्रीय कर्मचारी भी लगातार महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि दिवाली तक मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों की इस मांग को पूरा कर सकती है.

इतने रुपये आएंगे खाते में:
वहीं, 7th Pay Commission Matrix के अनुसार देखें तो केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल 1 की सैलरी 18 हजार रुपये से 56900 रुपये तक है. महंगाई भत्ता 31 फीसदी होने की स्थिति में 18 हजार की बेसिक सैलरी पर 66960 रुपये सालाना महंगाई भत्ते के तौर पर मिलेंगे. बता दें कि महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी का एक हिस्सा होता है, जिसे सरकार देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए अपने कर्मचारियों को देती है. वहीं, पेंशनर्स को महंगाई राहत (DR) के रूप में यह लाभ दिया जाता है।


Leave a Reply