Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

महंगाई भत्ते में 3% वृद्धि तय, 31 फ़ीसदी से बढ़कर 34 फ़ीसदी हो जाएगा DA, कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को मिलेगा लाभ


जनवरी से 34 फीसदी हो जाएगा डीए , केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को मिलेगा लाभ

प्रयागराज:- महंगाई भत्ते (डीए एवं डीआर) में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी तय हो गई है। जनवरी महीने से डीए 34 फीसदी हो जाएगा। लाखों केंद्रीय एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा। वेतन एवं पेंशन निर्धारण मामले के जानकार एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि दिसंबर महीने का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आ गया है।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष जनवरी में सूचकांक 340, फरवरी में 343, मार्च में 344, अप्रैल में 346, मई में 347, जून में 350, जुलाई में 354, अगस्त में 354 सितंबर में 355 अक्तूबर में 360, नवंबर में 362 तथा दिसंबर में 361 था। इस तरह से 12 महीनों के सूचकांक का योग 4216 तथा औसत 351.33 है। निर्धारित फार्मूले के तहत इस पर महंगाई भत्ता 34.4 प्रतिशत होगा। चूंकि डीए का निर्धारण पूर्णांक में होता है। ऐसे में जनवरी से 34 फीसदी डीए देय होगा। अभी 31 प्रतिशत डीए मिल रहा है । इस तरह से जनवरी के वेतन में डीए में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।


Exit mobile version