Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

3.18 लाख बच्चों ने दी ओएमआर शीट पर NAT परीक्षा


3.18 लाख बच्चों ने दी ओएमआर शीट पर NAT परीक्षा

गोरखपुर:-बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में गोरखपुर मंडल में गुरुवार को निपुण एसेसमेंट टेस्ट सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। जिले में करीब 3,18,000 बच्चों ने प्रतिभाग किया। अभिभावकों और विद्यार्थियों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि परीक्षा में करीब 85 प्रतिशत बच्चों ने प्रतिभाग किया।

प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के नेतृत्व में विद्यालयों ने इसे आंकलन उत्सव के रूप में आयोजित किया। बच्चों ने ओएमआर शीट को लेकर बड़ी सक्रियता दिखाई। शिक्षकों ने बच्चों द्वारा भरी गई ओएमआर शीट को विभाग के निर्देशानुसार सरल ऐप के प्रयोग से स्कैनिंग करते हुए प्रदेश पोर्टल पर प्रेषित कर दिया। परीक्षा के परिणाम शिक्षकों को अपनी शैक्षिक योजना में और बेहतरीन परिवर्तन करने के अवसर उपलब्ध कराएंगे।

परीक्षा को शुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद स्तर के अधिकारियों को प्रत्येक न्याय पंचायत में पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया। निर्धारित समय अवधि में संपन्न हुई परीक्षा के तुरंत बाद शिक्षकों द्वारा बच्चों की ओएमआर शीट की स्कैनिंग प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी। जनपद स्तरीय अधिकारियों ने स्कैनिंग की प्रक्रिया को जांचा। बीएसए आरके सिंह ने बताया कि आगामी कुछ दिनों में इस परीक्षा के परिणाम पोर्टल पर प्रदर्शित होने लगेंगे। परिणाम प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को उसके प्रेरणा पोर्टल आईडी पर प्राप्त हो जाएंगे। जनपद स्तर पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा इतनी बड़ी आंकलन परीक्षा प्रथम बार आयोजित की गई, जिसमें कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थी सम्मिलित हुए।

जिला समन्वयक समग्र शिक्षा विवेक जायसवाल ने बताया कि परिक्षा तिथि को शाम तक करीब 2 लाख बच्चों का परीक्षा परिणाम पोर्टल पर डाटा के रूप में प्रेषित किया चुका था। जनपद स्तरीय मानिटरिंग टीम द्वारा 1 दिन पूर्व ही परीक्षा का पूर्वाभ्यास कराया गया था। इसलिए परीक्षा के असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। बीएसए और प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ने अधिकतम विद्यार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति एवं शिक्षकों द्वारा स्कैनिंग की प्रक्रिया पूर्ण किए जाने के लिए शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version