बीएड की पहली काउंसलिंग में 2600 विद्यार्थी शामिल

दो हजार से अधिक ने कॉलेजों में ऑनलाइन सीटें बुक की

बरेली रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर बीएड की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरे प्रदेशभर में शुरू करवा दी गई । में ऑनलाइन काउंसलिंग के पहले दिन शाम पांच बजे तक लगभग 2600 विद्यार्थियों ने अपने अभिलेख अपलोड किए इनमें दो हजार से अधिक विद्यार्थियों ने कॉलेजों में सीटें बुक कीं । नेट की गति धीमी होने के कारण विद्यार्थियों को अभिलेख अपलोड करने में दिक्कतें जरूर आईं लेकिन अन्य तकनीकी बाधाएं नजर नहीं आईं ।

बीएड की काउंसलिंग शुक्रवार की सुबह से ही जारी है । पूर्वाह्न 11 बजे तक प्रदेशभर से पांच सौ विद्यार्थियों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया । अपने अंकपत्र , सर्टिफिकेट , फोटो , बैंक पासबुक आदि अपलोड कीं । उसके बाद विद्यार्थियों की संख्या बढ़ती गईं । इस बार विद्यार्थी काउंसलिंग के अभिलेख अपलोड करते ही अपने पसंदीदा कॉलेजों का भी चयन कर रहे हैं । हालांकि कॉलेज अलॉटमेंट की प्रक्रिया नौ अक्तूबर को होगी । दस अक्तूबर से काउंसलिंग का दूसरा चरण शुरू होगा । राज्य समन्वयक प्रो . पीबी सिंह ने बताया कि काउंसलिंग में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ रही है । विद्यार्थी काउंसलिंग में आ रही दिक्कतों को लेकर 9513632554 मोबाइल नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply