25 लाख युवाओं को मिलेगा मोबाइल 372 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी

स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना : 9,972 रुपये प्रति स्मार्टफोन की दर तय

लखनऊ। प्रदेश के 25 लाख युवाओं को स्मार्टफोन व टैक्लेट मिलने का रास्ता साफ हो गया है। स्मार्टफोन की सप्लाई के लिए जैम पोर्टल के जरिये चार कंपनियों का चयन किया गया है। 3.75 लाख स्मार्टफोन की पहली किस्त एक माह में मिल जाएगी। इसके लिए करीब 372 करोड़ रुपये धन की स्वीकृति शासन ने कर दी है। 25 लाख स्मार्टफोन के लिए 3,600 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। मंगलवार को अनु सचिव अनीता चौधरी ने आयुक्त एवं निदेशक उद्योग को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया।

यूपी डेस्को को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन व टेबलेट के मुफ्त वितरण की जिम्मेदारी दी गई है। खरीद के लिए यूपीडेस्को को नोडल एजेंसी नामित किया गया है। 23 अगस्त को 25 लाख स्मार्टफोन व टैबलेट की खरीद के लिए 9,972 रुपये प्रति स्मार्टफोन दर तय की गई। इसी के साथ विजन डिस्ट्रीब्यूशन, सेल्कॉन इम्पैक्स और एनएफ इंफ्राटेक सर्विस को सैमसंग स्मार्टफोन की सप्लाई के लिए चुना गया। ये कंपनियां क्रमशः 7,84,314, 6,86,275 और 5,88,235 स्मार्टफोन की सप्लाई करेंगी। इंसटेंट प्रोक्योरमेंट सर्विस लावा ब्रांड के 4,41,176 फोन की सप्लाई करेगी। इस तरह ये चारों कंपनियां 25 लाख फोन की सप्लाई करेंगी

आपूर्तिकर्ता 15% फोन की सप्लाई पहले चरण में करेंगे। पहले चरण में 3.75 लाख स्मार्टफोन की आपूर्ति पर 373 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इसमें 2 करोड़ की धनराशि पहले ही खातों में ट्रांसफर की जा चुकी है। शेष लगभग 371 करोड़ रुपये की स्वीकृति शासन ने दे दी है।

रोजगार मेले में 218 चयनितों को नियुक्ति

लखनऊ। रोजगार मेले में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर में 51 हजार से अधिक विभिन्न विभागों के युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। वहीं, लखनऊ के कार्यक्रम में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 218 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि तकनीकी के इस दौर में आम आदमी को इस डेस्क से दूसरी डेस्क भटकना न पड़े। नए अधिकारी आपसी समन्वय व संवाद से काम करें। वह नागरिक को मालिक और खुद को सेवक समझें। उन्होंने कहा कि हाल में हुए जी-20 में पीएम मोदी ने यह कर दिखाया है कि किस तरह हर स्तर के अधिकारी, कर्मचारी को साथ लेकर चला जाए।


Leave a Reply