Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

छठे वेतनमान वाले कार्मिकों को अब 221% महंगाई भत्ता


छठे वेतनमान वाले कार्मिकों को अब 221% महंगाई भत्ता

लखनऊ:- छठे केंद्रीय वेतन आयोग द्वारा संस्तुत व राज्य सरकार द्वारा लागू की गई वेतन संरचना में कार्यरत राज्यकर्मियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि का आदेश बुधवार को जारी किया गया। छठें वेतनमान वाले कर्मचारियों को मूल वेतन के 221% की दर से महंगाई भत्ता मिलेगा। अभी महंगाई भत्ते की दर 212% थी। अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी ने शासनादेश जारी किया है।

महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ कर्मचारियों को एक जनवरी 2023 से मिलेगा। जनवरी से 30 अप्रैल तक का एरियर बढ़ी दर से महंगाई भत्ते का भुगतान वेतन अधिकारियों व कर्मचारियों के भविष्य के साथ नकद किया जाएगा। एक निधि खाते में जमा की जाएगी।

इन्हें मिलेगा लाभ

पूर्णकालिक कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित कर्मचारी, कार्य प्रभारित कर्मचारी तथा यूजीसी वेतनमानों में कार्यरत ऐसे कर्मचारी जिन्होंने सातवें वेतनमान का चयन नहीं किया है अथवा एक जनवरी 2016 से जिनके वेतनमान पुनरीक्षित नहीं हुए हैं उन्हें इस वृद्धि का लाभ मिलेगा।


Exit mobile version