Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय विद्यालयों में बनाए जाएंगे 22,000 स्मार्ट क्लासरूम


परिषदीय विद्यालयों में बनाए जाएंगे 22,000 स्मार्ट क्लासरूम

समग्र शिक्षा अभियान के तहत वर्ष 2023-24 के लिए 12,744 करोड़ रुपये की कार्ययोजना मंजूर

डिजिटल शैक्षिक सामग्री से युक्त 8,778 टैबलेट मुहैया कराएंगे

शिक्षकों की क्षमता बढ़ाने को 3,669 आइसीटी लैब विकसित किए जाएंगे

लखनऊ: केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में समग्र शिक्षा अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के लिए 12,744.41 करोड़ रुपये की वार्षिक कार्ययोजना को मंजूरी दे दी है। इसमें से 11,525.37 करोड़ रुपये की धनराशि बेसिक शिक्षा, 996.27 करोड़ रुपये माध्यमिक शिक्षा तथा 222.76 करोड़ रुपये की रकम शिक्षक प्रशिक्षण के लिए स्वीकृत की गई है। बेसिक शिक्षा के लिए आवंटित रकम में से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से विभिन्न मों में 1,907 करोड़ रुपये की धनराशि मंजूर की गई है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए वर्तमान स्थापित किये जाएंगे जिनमें बच्चों को डिजिटल प्रणाली से पहली से आठवीं कक्षा तक की शिक्षा देने की व्यवस्था उपलब्ध होगी। इसके लिए वार्षिक कार्ययोजना में 123 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं।

डिजिटल प्रणाली से पढ़ाई को कराने के लिए 17.55 करोड़ रुपये आवंटित किये गए हैं जिनमें बच्चों के लिए कक्षावार पाठ्य सामग्री उपलब्ध होगी। शिक्षकों को डिजिटल माध्यम से शिक्षा देने के लिए

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लिए 1,725 करोड़ रुपये आवंटित

कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के लिए 1,725 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित हुई है। इसमें से 957 करोड़ रुपये 209 केजीबीवी के निर्माण के लिए मंजूर किये गए हैं 320 केजीबीवी में कंप्यूटर रूम की स्थापना के लिए 46.4 करोड़ रुपये की रकम दी गई है। केजीबीवी छात्राओं को डीबीटी के जरिये स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।

प्रशिक्षित करने और उनकी क्षमता विकसित की जाएंगी जिनके लिए 145 करोड़ रुपये की रकम आवंटित की गई है। छठवीं से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को पढ़ाई के अपेक्षित स्तर पर लाने के उद्देश्य से 50 दिनों की रेमेडियल टीचिंग के लिए 66 करोड़ रुपये की रकम स्वीकृत की गई है। राष्ट्रीय अविष्कार योजना के तहत क्विज प्रतियोगिताओं, विज्ञान प्रदर्शनियों, गणित किट और बच्चों की एक्सपोजर विजिट के लिए खेलकूद के लिए 96 करोड़ रुपये 58 करोड़ रुपये मंजूर किये गए ● प्री-प्राइमरी शिक्षा के लिए 263 हैं। 1,772 स्कूलों में ‘लर्निंग बाई हूइंग कार्यक्रम संचालित करने के लिए 88.6 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

वित्तीय वर्ष में परिषदीय विद्यालयों बढ़ावा देने के लिए डिजिटल शैक्षिक संवर्धन के लिए 3,669 सूचना में 22,000 स्मार्ट क्लासरूम सामग्री युक्त 8,778 टैबलेट मुहैया संचार प्रौद्योगिकी (आइसीटी) लैब वार्षिक कार्ययोजना के तहत 605 करोड़ रुपये मौजूदा परिषदीय स्कूलों की मरम्मत और उनमें मूलभूत सुविधाओं के निर्माण कार्य के लिए दिये गए हैं। स्कूलों में 2,522 अतिरिक्त क्लासरूम के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये की रकम आवंटित की गई है। नए स्कूलों के निर्माण और पुराने विद्यालयों के उच्चीकरण के लिए 195 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। 1806 जर्जर विद्यालयों की मरम्मत के लिए 268 करोड़

कार्ययोजना में ये भी

हाईस्कूल और इंटरमीडिएट स्तर पर व्यावसायिक शिक्षा के लिए 60.51 करोड़ रुपये रुपये मिलेंगे

5006 स्कूलों में सोलर पैनल की स्थापना और विद्युतीकरण का कार्य कराया जाएगा।


Exit mobile version