बीएसए समेत 22 टीमों ने 124 स्कूलों का किया निरीक्षण, एक शिक्षक निलंबित

प्रतापगढ़ । बीएसए समेत विभाग की तरफ से गठित की गईं 22 टीमों ने शुक्रवार को बिहार ब्लॉक क्षेत्र के 124 स्कूलों का निरीक्षण कर पठन – पाठन और बच्चों के नामांकन की हकीकत खंगाली।

बीएसए भूपेंद्र सिंह शुक्रवार विकासखंड बिहार के प्राथमिक विद्यालय अवतारपुर में निरीक्षण करने पहुंचे । यहां पर बच्चों की संख्या कम थी । सहायक अध्यापक कुतुबुद्दीन अनुपस्थित रहे संविलियन विद्यालय मौरी में नामांकन 252 के सापेक्ष मात्र 89 बच्चे उपस्थित थे और विद्यालय में भोजन चूल्हे पर बनाया जा रहा था । परिसर में बड़ी – बड़ी घास उगी थी । इस पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्यामलाल सरोज का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया । प्राथमिक विद्यालय देवर पट्टी में 132 के सापेक्ष 45 छात्र उपस्थित मिले शैक्षणिक गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई । प्रभारी प्रधानाध्यापिका पूजा सिंह का वेतन रोक दिया गया ।

प्राथमिक विद्यालय सराय संस्था में 433 नामांकन के सापेक्ष मात्र 155 छात्र उपस्थित रहे । विद्यालय में शैक्षिक गुणवत्ता संतोषजनक नहीं पाई गई लापरवाही के चलते बीएसए ने बिहार ब्लॉक क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र मिश्र को निलंबित कर दिया है ।


Leave a Reply