छात्रवृति आवेदन तिथि बढ़ाने को 200 छात्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
छात्रवृति आवेदन तिथि बढ़ाने को 200 छात्रों ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
यूजी और पीजी के छात्रों ने ईमेल से मुख्यमंत्री को बतायी समस्या’
हजारों की संख्या में छात्र नहीं कर पाए शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन
लखनऊ:- लखनऊ विश्वविद्यालय के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को सोमवार को उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप एवं शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन तिथि को बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री, समाज कल्याण विभाग, एलयू वीसी और रजिस्ट्रार को ईमेल के माध्यम से पत्र भेजा। उत्तर प्रदेश स्कॉलरशिप एवं शुल्क प्रतिपूर्ति की आवेदन सीमा सात नवम्बर को खत्म हो चुकी है लेकिन बड़ी संख्या में विद्यार्थी रिजल्ट नहीं आने, हास्टल का आवंटन कक्षाओं के बाद किए जाने, पोर्टल में ब्रांच विकल्प उपलब्ध नहीं होने की वजह से आवेदन करने से चूक गए। यूजी और पीजी के छात्र-छात्राएं लगातार समाज कल्याण विभाग कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन वहां से भी उन्हें कोई जवाब नहीं मिला। जिसके बाद एलयू के छात्र- छात्राओं ने अपनी समस्या मुख्यमंत्री को ईमेल से बतायी और आवेदन की तिथि को कम से कम 10 जनवरी तक बढ़ाने की मांग की।
*एमएड, एमएफए का सीट आवंटन जारी
लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी प्रवेश प्रक्रिया के अन्तर्गत सोमवार को दो पाठ्यक्रमों को सीट आवंटन जारी किया। प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने बताया कि एमएड का प्रथम सीट आवंटन और एमबीए-एमएफए दूसरा सीट आवंटन एवं अपग्रेडेशन जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी मंगलवार दोपहर 12 बजे से पूर्व में दिए गए लॉगिन आईडी से सीट आवंटन देख सकते हैं। एमएड में अभ्यर्थियों द्वारा दी गई च्वाइस और मेरिट के आधार पर सीट आवंटन किया गया है। चयनित अभ्यर्थियों को 15 से 18 नवम्बर तक फीस जमा करनी होगी। वहीं एमवीए एमएफए में जिन अभ्यर्थी को दूसरे आवंटन में सीट मिली हैं। उनको 15 से 17 नवम्बर तक फीस जमा करनी होगी।
26 नवम्बर तक भरे जाएंगे परीक्षा फार्म
नेशनल कॉलेज ने दिसम्बर में होने वाली परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म जारी कर दिए हैं। 26 नवम्बर तक स्नातक के छात्र-छात्राओं को फार्म भरना होगा। प्राचार्य प्रो. देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि स्नातक स्तर पर बीए, बीएससी एवं बीकॉम प्रथम सेमेस्टर का ऑनलाइन परीक्षा फार्म वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है। प्राचार्य ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत स्नातक स्तर के सभी छात्र-छात्राओं को पहले तीन मेजर विषयों का चयन अपने संकाय में करना है। पांचवा पेपर वोकेशनल एवं उसके बाद को-करिकुलर पेपर का चयन कर परीक्षा फार्म भरना है। ऑनलाइन फार्म भरने के बाद उसका प्रिंट और साथ में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंकतालिकाओं की दो-दो छायाप्रतियां संलग्न कर जमा करनी होंगी।
एलयू में चलाया सदस्यता अभियान
लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार को एनएसयूआई की विश्वविद्यालय विंग ने सदस्यता अभियान चलाया। एनएसयूआई यूपी मध्य के महासचिव आर्यन मिश्रा ने बताया कि बाल दिवस पर विवि में परिसर में सदस्यता अभियान के अन्तर्गत 15 विद्यार्थी संगठन के साथ जुड़े। आर्यन ने कहा कि छात्रहित में संगठन लगातार आन्दोलन करता रहा है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat