‘लखनऊ में काकोरी के कम्पोजिट स्कूल भरोसा का मामला “।

आरोपी शिक्षिका ने बच्चों को क्लास रूम में बंदकर कुंडी लगाई , टेनिस शिक्षक को पीटा।

नाराज अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर स्कूल का घेराव किया।

स्कूल के अन्य शिक्षक , रसोइया व अभिभावकों ने बीएसए की शिकायत

लखनऊ: शहर के दुबग्गा इलाके से सटे काकोरी ब्लॉक के भरोसा कम्पोजिट स्कूल की सहायक अध्यापिका के उग्र व्यवहार व उत्पात से डरे सहमे 200 बच्चों ने 15 दिन से स्कूल आना बंद कर दिया है । मंगलवार को आरोपी शिक्षिका ने 70-80 बच्चों को कक्षा में बंद कर बाहर से कुंडी लगा दी थी । इससे नाराज 150 से अधिक अभिभावकों ने बुधवार को स्कूल का घेराव किया । प्रधानाध्यापक ने समझाकर स्थिति संभाली ।

अभिभावकों , सहयोगी शिक्षकों , रसोइया और एसएमसी सदस्यों के साथ प्रधानाध्यापक ने बीएसए से मिलकर शिकायत दर्ज कराई । दोपहर में बीएसए ने स्कूल का दौरा कर हकीकत जानी । कम्पोजिट स्कूल भरोसा के प्रधानाध्यापक वीरेन्द्र सिंह का कहना है कि स्कूल की एक सहायक शिक्षिका का व्यवहार इस समय अच्छा नहीं है । ऐसी हरकत करने लगती हैं कि बच्चे क्या शिक्षक भी भयभीत हो जाते हैं । तरह – तरह की बातें होने लगती हैं । कोई भूतप्रेत की बाधा बताता है तो कोई मानसिक बीमारी बता रहा है । शिक्षिका करीब एक माह से स्कूल में उत्पात कर रही हैं । स्कूल में पंजीकृत करीब 350 बच्चों में से 200 बच्चे डर की वजह से स्कूल नहीं आ रहे हैं । शिक्षकों रसोइयों व अभिभावकों तथा प्रशिक्षु शिक्षकों से कई बार मारपीट व गलत व्यवहार कर चुकी हैं । मंगलवार को टेनिस शिक्षक की पिटाई कर दी थी । स्टाफ के वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही खाना व पानी बोतल फेंक देती हैं । बच्चों व स्टाफ की सुरक्षा के लिए स्कूल में पुलिस लगानी पड़ी ।

अभिभावकों ने जताई आपत्ति:

बच्चों की सुरक्षा को लेकर बुधवार सुबह स्कूल खुलते ही करीब 150 अभिभावक स्कूल पहुंच गए । प्रधानाध्यापक व अन्य शिक्षकों से अपने बच्चों की सुरक्षा और नियमित पढ़ाई पर बात की । बुधवार को ही प्रधानाध्यापक शिक्षकों , अभिभावकों के साथ बीएसए अरुण कुमार से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे । बीएसए को पत्र देकर शिक्षिका को स्कूल से हटाने का अनुरोध किया है । बीएसए को बताया कि शिक्षिका के उग्र व्यवहार से स्कूल के करीब 200 बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं ।

शिक्षकों व अभिभावकों की शिकायत पर स्कूल का निरीक्षण किया गया है । स्कूल के बच्चों ने बताया कि शिक्षिका बेवजह पीटने लगती है , मंगलवार को कमरे में बंद कर दिया था । आरोपी शिक्षिका स्कूल नहीं आई थी । उसके पिता से फोन पर बात की । तो उन्होंने बताया कि बेटी अवसाद में है । शिक्षिका के पिता को सलाह दी गई है कि वह इलाज कराएं । ठीक होने पर ही स्कूल भेजें , जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित न हो ।” अरुण कुमार , बीएसए

बेटी कुछ समय से अवसाद में है । उसका इलाज चल रहा है । शिक्षक के साथ मारपीट व बच्चों के क्लास रूम में बंद करने के आरोप गलत हैं । दूसरे शिक्षक बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं।”-आरोपी शिक्षिका के पिता

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!https://chat.whatsapp.com/DgJuPxT0iAT6MoYOspkPNw टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply