Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन एवं सोशल मीडिया पर प्रचार करने के संबंध में 2 शिक्षक निलंबित


गोण्डा:- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत लागू आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करना 2 शिक्षकों को महंगा पड़ गया। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन और सोशल मीडिया पर व्यक्ति विशेष व पार्टी के चुनाव प्रचार करने पर सहायक अध्यापक दिलीप तिवारी कंपोजिट विद्यालय बादलपुर विकासखंड बेलसर तथा प्रधानाध्यापक रामचंद्र तिवारी पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामापुर कटरा बाजार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर खंड शिक्षा अधिकारी हलधरमऊ को जांच सौंपी गई है।

जिलाधिकारी श्री उज्जवल कुमार ने बताया कि निलंबित किए गए दोनों शिक्षकों को कर्मचारी आचरण नियमावली एवं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है।

उन्होंने जनपद के सभी अधिकारियों कर्मचारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि कोई भी अधिकारी कर्मचारी किसी राजनैतिक पार्टी अथवा प्रत्याशी के पक्ष या विपक्ष में चुनाव प्रचार या टीका टिप्पणी करता पाया जाता है अथवा सोशल मीडिया में मैसेज वायरल करता हुआ मिलेगा। तो उसके विरुद्ध निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा।


Exit mobile version