बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए हर स्कूल में हेडमास्टर समेत दो शिक्षकों को टैबलेट देने की तैयारी


बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए हर स्कूल में हेडमास्टर समेत दो शिक्षकों को टैबलेट देने की तैयारी

लखनऊ : बुनियादी शिक्षा में इस सत्र में डिजिटल पर जोर रहेगा । बायोमीट्रिक हाजिरी के लिए हर स्कूल में प्रधानाध्यापक समेत दो शिक्षकों को टैबलेट दिया जाएगा ।

केन्द्र सरकार ने प्रोजेक्ट एप्रूवल बोर्ड ( पीएबी ) की बैठक राज्य सरकार के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है ।

प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को भी टैबलेट दिए जाने की योजना में विस्तार करते हुए अब प्रधानाध्यापक के अलावा स्कूल के एक और शिक्षक को टैबलेट दिया जाएगा ।

इस टैबलेट से बायोमीट्रिक हाजिरी भी लगाई जाएगी और इसे कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा । बीआरसी व एआरपी आदि को भी टैबलेट दिया जाना है । कुल 209862 टैबलेट खरीदे जाएंगे और इस योजना के लिए 59.86 करोड़ बजट मंजूर किया गया है ।


Related Articles

One Comment

  1. Biometric ke liye government 59 crore rs. Kharch karne se achha hai ki, District by district factory , company , banvaye ta ki Berozgaro ko rozgaar mile. Unhe apne gher se bahar kisi aur state mei na jaana pade.

Leave a Reply

Back to top button