स्थानान्तरण (Transfer)

शिक्षिका का तबादला कराने का झांसा देकर 2 लाख रुपये की ठगी


पीड़िता ने पीजीआई थाने में दर्ज कराया तीनों पर मुकदमा

लखनऊ:- रायबरेली में तैनात महिला सहायक अध्यापक का तबादला कराने का झांसा देकर ₹200000 हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। धोखाधड़ी में होमगार्ड के साथ उसकी पत्नी व साले भी शामिल हैं।

हैवतमऊ मवैया निवासी आशा मौर्य ऊंचाहार में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। उसके मुताबिक पड़ोस में रहने वाले होमगार्ड पंकज मिश्रा की पत्नी साधना मिश्रा से उसकी दोस्ती थी। करीब डेढ़ साल पहले आशा ने रायबरेली से लखनऊ तबादला कराने की बात साधना से कही थी इस पर साधना ने पति पंकज के जरिए तबादला कराने का भरोसा दिया था। पीड़िता के मुताबिक पंकज मिश्रा ने खर्चा बताते हुए 2 लाख रुपये लिए थे, लेकिन आशा का ट्रांसफर नहीं हुआ। काफी दिन तक साधना और पंकज टालमटोल करते रहे डेढ़ साल तक पीड़िता रुपए वापस पाने के लिए आरोपियों के चक्कर काटती रही। सारे प्रयास विफल होने पर आशा मौर्य ने पीजीआई थाने पहुंचकर शिकायत की थी। जिसके बाद साधना मिश्रा व होमगार्ड पंकज मिश्रा और साधना के भाई राजीव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button