बीईओ के औचक निरीक्षण में 19 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक मिले गैरहाजिर, सभी का एक दिन का वेतन काटने के दिये आदेश।
मैनपुरी:- जनपद के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक मनमानी कर रहे हैं। शिक्षकों की मनमानी के चलते बच्चों के शिक्षा चौपट हो रही है। यह हालत तब है जब महामारी संक्रमण पाबंदी के चलते हाल में ही विद्यालय खुले हैं। शिक्षक शिक्षिकाएं और शिक्षामित्र अनुदेशक बिना बताए ही विद्यालय से गायब हो जाते हैं।
शनिवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुमित कुमार सिंह ने 4 विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में 19 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक गायब मिले। देवपुर भरथरा स्कूल में तो एडवांस में हस्ताक्षर किए गए थे। बीईओ ने कार्रवाई के लिए बीएसए को संस्तुति की है।
बीईओ सुमित कुमार में प्राथमिक विद्यालय गडेरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापिका भारती चौहान और शिक्षिका मेधा उपस्थित मिली। शिक्षामित्र किरण यादव, सीमा और अजयवीर अनुपस्थित पाए गए। अजयवीर 25 फरवरी को भी विद्यालय में अनुपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय परौख के निरीक्षण में शिक्षिका कल्पना प्रजापति, शिक्षामित्र रेनू चौहान बिना किसी सूचना के गायब मिली। रेनू चौहान 25 फरवरी को भी विद्यालय में अनुपस्थित रही थी। प्राथमिक विद्यालय नगरिया देहात के निरीक्षण में इंचार्ज प्रधानाध्यापिका इंदु यादव, शिक्षिका रजनी, शिक्षामित्र गीता देवी अनुपस्थित मिली।
एडवांस में कर दिए साइन और हो गये विद्यालय गायब
कम्पोजिट विद्यालय देवपुरा भरथरा के निरीक्षण में शिक्षक संजीव कुमार, मुकेश, अलका, अंजू कटारा और अनुदेशक विनेश कुमारी, भारती चौहान व योगेश्वरी दुबे अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित में से संजीव कुमार, मुकेश, अंजू कटारा व विनेश कुमारी की उपस्थिति पंजिका पर शनिवार के हस्ताक्षर एक दिन पूर्व ही कर दिए गए थे और गायब हो गए थे। बीईओ ने अनुपस्थित पाए गए शिक्षक, शिक्षिकाओं, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों का 1 दिन का वेतन/मानदेय काटने की संस्तुति की है। इसके अलावा एडवांस में साइन करने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रतिकूल प्रविष्टि देने की संस्तुति कर बीएसए को रिपोर्ट भेजी है।