राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में पूछे जाएंगे 180 प्रश्न, देखें

प्रयागराज । राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2023-24 के ऑनलाइन आवेदन पांच अक्टूबर तक लिए जाएंगे । परीक्षा छह नवंबर को प्रत्येक जिले में सुबह आठ से 11 बजे तक कराई जाएगी । प्रश्नपत्र में सामान्य मानसिक योग्यता और शैक्षिक अभिरुचि परीक्षण के 90-90 कुल 180 प्रश्न होंगे । शैक्षिक अभिरुचि परीक्षण में 35 प्रश्न विज्ञान , 35 प्रश्न सामाजिक विज्ञान तथा 20 प्रश्न गणित के होंगे । परीक्षा में निगेटिव मार्किंग नहीं होगी ।

परीक्षा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के बच्चों को 32 प्रतिशत तथा अन्यवर्ग के बच्चों को 40 प्रतिशत अर्हता अंक होंगे । मनोविज्ञानशाला की निदेशक ऊषा चंद्रा के अनुसार ऑनलाइन आवेदन में हुई त्रुटियों में संशोधन के लिए छह से आठ अक्टूबर तक का अवसर मिलेगा । शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा सात में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों ( एससी / एसटी के लिए 5 % छूट ) के साथ उत्तीर्ण एवं राजकीय , अशासकीय सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय ( परिषदीय ) के स्कूल में आठवीं के छात्र – छात्राएं आवेदन कर सकते हैं । चयनित मेधावियों को कक्षा नौ से 12 तक प्रतिमाह एक हजार रुपये छात्रवृत्ति मिलेगी । ऑनलाइन आवेदन तथा परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट www.entdata.co.in पर उपलब्ध है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!https://chat.whatsapp.com/DgJuPxT0iAT6MoYOspkPNw टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply