फतेहपुर:-गृह जनपद में तैनात किए जाएंगे 160 शिक्षक

फतेहपुर:- साढ़े तीन साल बाद 160 शिक्षकों की गृह जनपद तैनाती की जाएगी हाईकोर्ट के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने 2018 में भर्ती इन शिक्षकों को गृह जनपद भेजने की तैयारी शुरू की है ।

बेसिक शिक्षा विभाग में 1682 शिक्षक भर्ती हुए थे तकनीकि गड़बड़ी के कारण कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को गृह जनपद में नियुक्ति मिल गई थी , जबकि उच्च मेरिट वाले अभ्यर्थियों की दूसरे जिलों में नियुक्ति की गई थी ।

मामले को लेकर अभ्यर्थियों ने अपना पक्ष हाईकोर्ट के समक्ष रखा था सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने जिले के 160 सहायक अध्यापकों को उनके गृह जनपद भेजने का आदेश पारित किया है । न्यायालय के आदेश पर विभाग ने इन शिक्षकों के अभिलेख तैयार करना शुरू कर दिया है सप्ताह भीतर यह शिक्षक अपने गृहजनपद के लिए रिलीव किए जाएंगे ।

बीएसए संजय कुमार कुशवाहा ने बताया कि शासन से सूची मिलते ही सभी 160 शिक्षकों को उनके गृहजनपद के लिए रिलीव किया जाएगा ।


Leave a Reply