निरीक्षण के दौरान 16 शिक्षक और शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले, सभी का एक दिन का मानदेय वेतन रोका , मांगा स्पष्टीकरण

ज्ञानपुर । परिषदीय स्कूलों शिक्षकों की उपस्थिति सुधर नहीं रही है । बृहस्पतिवार को शिक्षा विभाग अफसरों ने 50 से अधिक प्राथमिक पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान शिक्षक , शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले सभी का एक दिन का वेतन मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया ।

बृहस्पतिवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह बीईओ डीघ फराह रईस , बीईओ औराई आशीष कुमार मिश्र , बीईओ मुख्यालय रमाकांत सिंह और बीईओ अभोली ने प्राथमिक विद्यालय उपरोठ , बभनौटी , प्राथमिक विद्यालय चक हरिवंश , पसिया कला एवं जगदरी सहित 50 अधिक विद्यालयों का निरीक्षण किया । स्कूलों में पठन – पाठन संग साफ सफाई को देखा की उपस्थिति , आपरेशन कायाकल्प के तहत होने वाले कार्य , मध्याहन भोजन और साफ – सफाई निरीक्षण किया ।

बीएसए ने प्राथमिक विद्यालय उपरौठ में तहरी को चखा अफसरों के निरीक्षण में शिक्षक शिक्षामित्र और अनुदेशक अनीस कुमार शुक्ला , सूर्य प्रकाश , सत्येंद्र कुमार राय , चंद्र प्रभा देवी , महेश कुमार , अशोक कुमार यादव , रचना कुशवाहा रन्नो देवी , बलिराम बिंद अंबरीष कुमार , संजय कुमार , रिचा जया , कुसुमलता , इंदु मौर्य और आलोक कुमार अनुपस्थित मिले सभी का वेतन और मानदेय हुए स्पष्टीकरण मांगा । बीएसए कहा कि शिक्षक अपनी कार्यप्रणाली सुधार लाएं अन्यथा निलंबन कार्रवाई की जाएगी ।


Leave a Reply