कंट्रोल रूम से घंटी बजी… 16 शिक्षक नहीं मिले

कन्नौज। बीएसए कार्यालय में चल रहे कंट्रोल रूम से जांची जा रही हाजिरी में 16 शिक्षक और एक शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले हैं। सभी का वेतन मानदेय रोक दिया गया है। साथ ही नोटिस जारी कर जवाब- तलब किया गया हैं। खास बात यह है कि कंपोजिट विद्यालय नजरापुर से ही तीन शिक्षिकाएं नदारद थी।

बीएसए कौस्तुभ सिंह ने बताया कि ब्लॉक सदर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय नजरापुर में सहायक अध्यापक कुमोदनी देवी, नीरजा चौधरी, प्रिया त्रिपाठी, उच्च प्राथमिक स्कूल रमजनापुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक सर्वशिरोमणि, सहायक अध्यापक निशात सुल्ताना, कंपोजिट विद्यालय खुर्रमपुर की सहायक अध्यापक अंकिता त्रिपाठी व प्राथमिक स्कूल बहादुरपुर की सहायक अध्यापक अनुभा सिंह, हसेरन के प्राथमिक स्कूल त्रिलोकपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक नीतेश कुमार व सहायक अध्यापक जौली, प्राथमिक स्कूल भग्गीपुर्वा के सहायक अध्यापक यशवंत विद्यालय में नहीं मिले।

छिबरामऊ के प्राथमिक स्कूल खोजीपुर के सहायक अध्यापक इंतकामिल, सौरिख के कन्या प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक अजिता त्रिपाठी, सहायक अध्यापक गोविंद राम आदि रहे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply