लखनऊ:- केंद्र सरकार ने यूपी में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहले चरण के लिए 150 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती करने का फैसला किया है। इन सुरक्षाबलों को 10 जनवरी से पहले चरण में जिलों में तैनात किया जाएगा। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि केंद्र ने जो 150 कंपनी अर्धसैनिक बल दिए हैं। उनमें से 50 कंपनी सीआरपीएफ, 30 कंपनी बीएसएफ, 20 कंपनी सीआईएसफ और 20 कंपनी आइटीबीपी की होंगी। इन कंपनियों को सभी 75 जिलों व 03 पुलिस कमिश्नरेट में संवेदनशीलता एवं आवश्यकता के अनुसार आवंटित कर दिया गया है।

इन केंद्रीय पुलिस बल को स्थानीय पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करने को कहा गया है ताकि लोग सुरक्षा महसूस कर सकें। इस पुलिस कंपनी को जिलों में पुलिस विधानसभा वार तैनात करेगी। प्रदेश में पिछले चुनाव में 300 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल तैनात किया गया था माना जा रहा है कि केंद्र से जल्द ही और अर्धसैनिक बल प्राप्त होंगे।


Leave a Reply