औचक निरीक्षण में 15 मिले अनुपस्थित जिलाधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट
भनवापुर डुमरियागंज:- एसडीएम प्रमोद कुमार ने भनवापुर ब्लाक बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया 15 कर्मी अनुपस्थित पाए गए उन्होंने कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी है।
एसडीएम ने भनवापुर ब्लाक के कई क्षेत्रों में सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया सबसे पहले ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे जहां एडीओ पंचायत सुरेंद्र मिश्रा, शैलेश चंद्र यादव, शेषमणि चौरसिया, तारकेश्वर नाथ पांडे, ब्रह्मानंद मिश्र, महेंद्र सिंह,सुभाष चंद्र, विवेक श्रीवास्तव, मनमोहन पांडेय अनुपस्थित मिले। बाल विकास एवं पुष्टाहार कार्यालय में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला उसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां पर डॉक्टर आशीष सत्यार्थी अनुपस्थित मिले।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी देख नाराजगी जताई एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि डीएम के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया है कहा कि जो भी अनुपस्थित कर्मचारी मिले हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जांच आख्या डीएम को भेजी जाएगी।