पंचम वेतनमान के पेंशनरों की महंगाई राहत में 15% की वृद्धि
लखनऊ:- उप्र के ऐसे पेंशनर और पारिवारिक पेंशनर जो वेतन समिति S (2008) के तहत पेंशन पा रहे हैं और उनकी पेंशन का पुनरीक्षण वेतन समिति (2016) की संस्तुतियों के तहत नहीं हुआ है, उनके लिए 1 जुलाई से महंगाई राहत (डीआर) की मासिक दर 212 प्रतिशत निर्धारित की गई है। पहले यह दर 203 प्रतिशत थी। इसी तरह से पंचम वेतन आयोग के वेतनमानों में पेंशन या पारिवारिक पेंशन पाने वालों की महंगाई दर 381 प्रतिशत से बढ़ाकर 396 प्रतिशत कर दी गई है।
कर्मियों को मिला दिवाली का बोनस:
प्रदेश सरकार की घोषणा के तहत 80% से अधिक कर्मचारियों के खातों में दिवाली का बोनस भेज दिया गया है। निदेशक, कोषागार नीलरतन ने बताया कि जिन विभागों ने बोनस से संबंधित बिल लगा दिए थे, उन कर्मचारियों के खातों में बोनस , भेज दिया गया है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat