घटिया खाना खाने से 15 छात्राएं बीमार, गुस्से में 150 सड़क पर उतरी, देर तक चला प्रदर्शन

लखनऊ:- आलमनगर स्थित राजकीय आश्रम पद्धति बालिका विद्यालय में शनिवार को घटिया खाना खाने से 15 छात्रा बीमार हो गई। पेट में दर्द, उल्टी व घबराहट की शिकायत पर छात्राओं का लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया। नाराज विद्यालय की बांकी छात्राएं रात 10:00 बजे सड़क पर उतर आयी। छात्राओं ने लगातार घटिया खाना दिए जाने का आरोप लगाते हुए बुद्धेश्वर चौराहा जाम कर दिया।

छात्राएं शासन के खिलाफ नारेबाजी कर रही थी। आरोप था कि शिकायत के बावजूद घटिया व बासी खाना परोसा जा रहा है। छात्राओं के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए करीब 3 घंटे मान मनोव्वलके बाद करीब 1:15 बजे छात्राओं ने धरना प्रदर्शन समाप्त किया। प्रदर्शन पर रही करीब 150 छात्राएं घटिया खाना दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन कर रही करीब 150 छात्राओं के समर्थन में ज्योतिबा राव फूले कॉलेज के छात्र भी आ गए थे। छात्राओं ने आरोप लगाया कि 4 दिन से चावल व रोटी कच्ची दी जा रही है। विद्यालय में शिक्षिकाओं व अन्य सभी से शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। शनिवार को भी रोज की तरह खाना गड़बड़ आया। रात में लगभग 9:00 बजे करीब 15 छात्राओं ने खाना खाया तो जी मचलाने, पेट में दर्द आदि की शिकायत होने लगी। छात्राओं के अनुसार खाने में आलू सेम की सब्जी, चाव, रोटी और दाल भी में बदबू भी थी। इसके बाद बाकी छात्राओं ने खाना छोड़ दिया। साथ ही बीमार छात्राओं को अस्पताल भेजने के बाद प्रदर्शन करने पहुंच गई। छात्राएं अपने साथियों के ठीक होने तक चौराहे से हटने को तैयार नहीं थी। मांग थी कि कैटरर्स को हटाकर शुद्ध खाने की व्यवस्था की जाए छात्राओं ने जाम से कानपुर रोड से हरदोई रोड की ओर और मोहान रोड पर आने जाने वाला ट्रैफिक प्रभावित हुआ।

रात में प्रदर्शन की सूचना पर भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर भी मौके पर पहुंच गये हालांकि छात्राओं व ज्योतिबा राव फुले कॉलेज के छात्रों को समझा कर वापस कर दिया।

भर्ती छात्राओं का आवश्यक उपचार किया जा रहा है। छात्राओं की शिकायत पर फूड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा है हालांकि घबराने की बात नहीं है। कुछ छात्राओं को रात में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।— अजय शंकर त्रिपाठी चिकित्सा अधीक्षक लोकबंधु अस्पताल


Leave a Reply