Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

कार्रवाई: शिक्षक संघ के दो जिलाध्यक्ष समेत 15 मिले अनुपस्थित, कटा वेतन


कार्रवाई: शिक्षक संघ के दो जिलाध्यक्ष समेत 15 मिले अनुपस्थित, कटा वेतन

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-16, 17, & 18 की Links, Join करे! 

ज्ञानपुर ( भदोही ) जिला बेसिक शिक्षाधिकारी नारायण सिंह , खंड शिक्षाधिकारी व जिला समन्वयकों द्वारा विद्यालयों में 14 व 15 सितंबर को निरीक्षण किया । इस दौरान 15 शिक्षक , शिक्षा मित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले गुरुवार को इनका एक दिन का वेतन – मानदेय रोकने की कार्रवाई की गई ।

बीएसए के निरीक्षण में तिलंगा विद्यालय में सहायक अध्यापक शीतल रानी , गुलौरी में शिक्षामित्र ममता देवी व अनुदेश त्रिभुवन नारायण , ओमकारनाथ , मनीष कुमार मिश्र , अमिलौर में सहायक अध्यापक कुलदीप गौतम , संतोष कुमार दुबे व अनुदेशक सत्यप्रकाश अनुपस्थित मिले खंड शिक्षाधिकारी ज्ञानपुर यशवंत सिंह के निरीक्षण में गोपीगंज विद्यालय में तैनात प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष व प्रधानाध्यापक सुधीर कुमार सिंह , राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की महिला विंग की जिलाध्यक्ष व सहायक अध्यापक शिल्पी प्रिया , धनापुर कन्या विद्यालय में प्रधानाध्यापक संजय कुमार जिला समन्वयक बालिका शिक्षा धीरज कुमार सिंह के निरीक्षण में बयांव में शिक्षामित्र अल्पना पांडेय , अनुदेशक योगेश गुप्ता , अखिलेश पाठक , कुमार कुमार शुक्ल अनुपस्थित मिले । खंड शिक्षाधिकारी चंद्रशेखर नगर क्षेत्र भदोही के निरीक्षण में रघुरामपुर में शिक्षा मित्र उमा देवी अनुपस्थित मिलीं ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप: https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version