छह शिक्षकों समेत 15 अनुपस्थित, वेतन काटने के निर्देश

बीएसए, बीईओ और डीसी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण वेतन काटने का निर्देश

ज्ञानपुर। परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों की उपस्थिति सुधर नहीं रही है। शुक्रवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह सहित खंड शिक्षा अधिकारियों, जिला समन्वयकों के निरीक्षण में छह शिक्षक सहित 15 अनुदेशक, शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले। सभी का एक दिन का वेतन मानदेय काटते हुए विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

गर्मी की छुट्टी खत्म होने पर तीन जुलाई को विद्यालय खुल गए। शुरूआत में बच्चों की उपस्थिति अच्छी नहीं रही, लेकिन अब बच्चों की संख्या बढ़ रही है, हालांकि शिक्षक अब भी पठन-पाठन को लेकर लापरवाह बने हैं।

शुक्रवार को बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह, सुमन केसरवानी,बडीसी रश्मि मिश्रा, राजकुमार सिंह और सौरभ सिंह ने अभोली के भंडा, अभोली, भिदिउरा, माधोसिंह घोसिया, काशीरामपुर, रोटहां, दुर्गागंज विद्यालय का निरीक्षण किया। जिसमें छह शिक्षक सहित 15 अनुदेशक, शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले समन्वयक और खंड शिक्षा अधिकारियों की जांच आख्या पर बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय काट दिया। उन्होंने हिदायत दिया कि शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशक कार्यप्रणाली में सुधार लाएं ।


Leave a Reply