Uncategorized

15 दिन के लिए फिर से बंद होंगे स्कूल, महामारी के चलते इस राज्य की सरकार का बड़ा फैसला


 15 दिन के लिए फिर से बंद होंगे स्कूल, महामारी के चलते इस राज्य की सरकार का बड़ा फैसला

यूनियन टेरिटरी ऑफ़ लद्दाख:- हाल ही में महामारी वायरस के मामलों में कमी आने के बाद स्कूल और कॉलेज फिर खोल दिए गए थे, लेकिन इन्हें बढ़ते मामलों के कारण एकबार फिर से 15 दिन के लिए बंद किया जा रहा है।

ऐसा इसलिए कि बच्‍चों में महामारी संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ने लगा है। इसी को देखते हुए यूनियन टेरिटरी ऑफ लद्दाख ने आज 18 सितंबर से अगले 15 दिनों के लिए सभी स्‍कूल और रेजिडेंशियल हॉस्‍टल फौरन बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। राज्‍य सरकार ने कहा कि 02 अक्‍टूबर को स्थिति की दोबारा जांच करने के बाद स्‍कूल खोलने पर फैसला लिया जाएगा।

हालांकि इस दौरान महामारी प्रोटोकॉल के साथ ऑनलाइन क्‍लासेज़ जारी रहेंगी। सरकार द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि लेह जिले में आवासीय छात्रावासों सहित सभी (सरकारी/निजी) स्कूल 15 दिनों के लिए तत्काल प्रभाव से व्यक्तिगत कक्षाएं प्रदान करने के लिए बंद रहेंगे। इसके बाद 02 अक्टूबर को स्थिति की फिर से समीक्षा की जाएगी। हालांकि, ऑनलाइन कक्षाओं को Pandemic SOPs के साथ जारी रखा जाएगा।

इसके अलावा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मुख्य शिक्षा अधिकारी को भी निर्देश दिया गया है कि जो छात्र हॉस्‍टल छोड़कर अपने घर जा रहे हैं, उनका अनिवार्य RTPCR टेस्‍ट किया जाएगा और उनके परिवार समेत उन्‍हें 7 दिन क्‍वारेंटीन में रखा जाए, चाहे टेस्‍ट रिजल्‍ट जो भी हो। स्‍कूलों में छात्रों के बीच संक्रमण फैलने के चलते यह फैसले लिए गए हैं।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button