14 आईएएस अफसरों का तबादला: रणवीर प्रसाद नए आवास आयुक्त

शासन ने देर रात 10 जिलों के डीएम बदले

दीक्षा प्रशिक्षण कोर्स-16, 17, & 18 की Links, Join करे! 

लखनऊ । प्रदेश सरकार ने देर रात दस जिलों के डीएम समेत 14 आईएएस अफसरों को बदल दिया बाराबंकी के डीएम आदर्श सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए झांसी का प्रभारी मंडलायुक्त बनाया गया है हरदोई के डीएम अविनाश कुमार को बाराबंकी की जिम्मेदारी दी गई है । राजस्व विभाग के सचिव व राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद को नया आवास आयुक्त एवं निदेशक नगर भूमि सीमा रोपण बनाया गया है । यहां तैनात अजय चौहान को लोक निर्माण विभाग का सचिव बनाया गया है ।

आगरा के जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह प्रभारी सचिव राजस्व विभाग व प्रभारी राहत आयुक्त के पद पर भेजे गए हैं । गाजीपुर के डीएम मंगला प्रसाद सिंह को हरदोई , संत कबीरनगर की डीएम दिव्या मित्तल को मिर्जापुर , भदोही की डीएम आर्यका अखौरी को गाजीपुर का डीएम बनाया गया है । इसके अलावा मथुरा के डीएम नवनीत सिंह चहल अब आगरा के डीएम होंगे ।

वाराणसी विकास प्राधिकरण की वीसी ईशा दुहन चंदौली की डीएम होंगी । पीलीभीत के डीएम पुलकित खरे अब मथुरा के डीएम होंगे । मिर्जापुर के डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार को पीलीभीत , अलीगढ़ के नगर आयुक्त व वीसी अलीगढ़ विकास प्राधिकरण गौरांग राठी को भदोही का और गोरखपुर विकास प्राधिकरण के वीसी प्रेम रंजन सिंह को संत कबीर नगर का डीएम बनाया गया है । चंदौली के डीएम संजीव सिंह को हटाकर प्रतीक्षा सूची में रखा गया है ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं।https://chat.whatsapp.com/KTl1XypcJpJJILA7Yu6rYs
टेलीग्राम ग्रुप:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply