प्रतीक्षा सूची से भरे जाएंगे शिक्षकों के 1358 पद
प्रयागराज:- सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) और प्रवक्ता (पीजीटी) 2021 के 1358 रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची से तैनाती की जाएगी। उप शिक्षा निदेशक माध्यमिक-तीन रामचेत ने 28 नवंबर को टीजीटी के 1252 और पीजीटी के 106 रिक्त पदों की सूची जारी की है। हाईकोर्ट के आदेश पर इन रिक्त पदों के सापेक्ष 25 प्रतिशत प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। ये पद मूल चयन सूची में चयनित अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण करने के कारण खाली रह गए थे। प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थी इन पर चयन की मांग कर रहे थे।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने पिछले साल अक्तूबर अंत तक टीजीटी के 12610 और पीजीटी के 2597 पदों पर चयन प्रक्रिया पूरी की थी। हालांकि उच्च पदों पर चयन या अन्य कारणों से सैकड़ों अभ्यर्थियों ने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। इन्हीं पदों पर पदस्थापन के लिए प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिकाएं की हैं। इससे पहले सात अक्तूबर को टीजीटी 2016 के रिक्त पदों पर प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थियों की तैनाती प्रक्रिया शुरू की गई थी। 14 नवंबर को चयन बोर्ड ने टीजीटी 2016 के 899 रिक्त पदों की सूची जारी की थी। इन अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण करने की कार्यवाही 15 अप्रैल 2023 तक पूरी की जानी है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat