बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

13 विद्यालयों ने नहीं दिए बीएसए के नोटिसों का जवाब


13 विद्यालयों ने नहीं दिए बीएसए के नोटिसों का जवाब

बहराइच,अनिवार्य बाल अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों का प्रवेश लेने में विद्यालय प्रबंधन का मनमाना रवैए थम नहीं रहा है। प्रवेश लेने व सूचना कार्यालय में उपलब्ध कराने को लेकर बीएसए की ओर से 30 दिनों में 10 नोटिस जारी की गई हैं, लेकिन विद्यालय प्रबंधन की ओर से जवाब नहीं दिए गए हैं।

अब मनमाने रवैए पर नकेल कसने के लिए मान्यता प्रत्याहरण की अंतिम चेतावनी नोटिस भेजी गई है। बेसिक विभाग की ओर से हर साल गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैय्या कराने के लिए निजी स्कूलों में भी प्रवेश के लिए सीटें निर्धारित की जाती हैं। इस बार भी ऐसे बच्चों के प्रवेश को लेकर कई परिवारों की ओर से आवेदन किए गए थे। जांच में पात्रता मिलने पर इन बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए थे। इन बच्चों के पढ़ाई का खर्च सरकार उठाती है। प्रवेश लेने वाले विद्यालयों को हर साल बजट भी दिया जाता है। बावजूद इस बार 13 ऐसे विद्यालय हैं, जिन्होंने प्रवेश लेने न लेने की सूचना अभी तक पोर्टल व बीएसए कार्यालय पर उपलब्ध नहीं कराई है। सूचना उपलब्ध कराने के लिए लगातार विभाग की ओर से 13 विद्यालयों को नोटिस जारी किया जा रहा है। 10 से अधिक नोटिस जारी की जा चुकी है। जवाब न देने पर अब मान्यता प्रत्याहरण करने की नोटिस भेजी गई है। नोटिस में शुक्रवार पांच बजे तक का समय दिया गया है।

ये विद्यालय नहीं दे रहे सूचना

बहराइच। एसडीआई महेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आदर्श राम जानकी सलारगंज, अल्लमा इकबाल इंटरनेशनल स्कूल, प्रयाग नरायन सरस्वती विद्या मंदिर, न्यू सनराइज पब्लिक स्कूल, मांटेसरी विद्यालय, सैनिक किड्स डे बोर्डिंग, आरबीएस मांटेसरी, न्यू वे चिल्ड्रेन एकेडमी, विवेकानंद विद्या मंदिर, लिटिल एंजिल स्कूल, एमकेजी व मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल को नोटिस जारी की गई है।

नोटिस के बाद भी सूचना उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। निदेशालय को रिपोर्ट भेजने में देरी हो रही है। अब कार्रवाई की जाएगी।-एआर तिवारी, बीएसए, बहराइच


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button