UPTET/CTET

UPTET Exam || यूपीटीईटी परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 13 सदस्य गिरफ्तार, दूसरे के स्थान पर देने आए थे टीईटी परीक्षा


UPTET Exam || प्रयागराज में सॉल्वर गैंग के 13 सदस्य गिरफ्तार, दूसरे के स्थान पर देने आए थे टीईटी परीक्षा

प्रयागराज:- यूपीटीईटी 2021 परीक्षा में नकल करने के आरोप में पुलिस ने प्रयागराज की खुल्दाबाद से सॉल्वर गैंग के 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें तीन लेखपाल भी शामिल हैं। सभी को प्रयागराज जंक्शन के पास से गिरफ्तार किया गया। यह लोग दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आए थे। इसी तरह नैनी के एक प्रतियोगी छात्र को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस तरह कुल 14 लोग गिरफ्तार हुए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इसी तरह पुलिस ने नैनी में औद्योगिक क्षेत्र में एक सेंटर पर दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते एक सॉल्वर गैंग को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया।

नैनी में टीईटी प्राथमिक लेवल की परीक्षा में एसटीएफ ने शिवबालक सिंह इंटर कॉलेज बरामार थाना अध्यक्ष क्षेत्र परीक्षा केंद्र के विजय बहादुर सरोज पुत्र सठठा राम निवासी मीठीपार जनपद जौनपुर को गिरफ्तार किया। उसके पास से कूटरचित प्रवेश पत्र, ओएमआर शीट, प्रवेश पत्र, कूट रचित आधारकार्ड, दीपक कुमार के नाम पर बीटीसी का अंकपत्र, पैन कार्ड और ₹4500 नगद बरामद किया गया। छानबीन के दौरान पता चला कि यह मूल अभ्यर्थी दीपक कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी विट्ठलपुर के केवाई बुजुर्ग थाना सरायममरेज प्रयागराज के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। आरोपी विजय ने बताया कि वह प्रयागराज के सलोरी में किराए के मकान में रहता है ₹35000 में सौदा तय हुआ था ₹5000 एडवांस मिले थे


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button