डीसी और बीईओ ने किया निरीक्षण में 12 शिक्षक , शिक्षामित्र अनुपस्थित वेतन और मानदेय रोका
ज्ञानपुर । परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति की स्थिति ठीक नहीं है । बृहस्पतिवार को बीएसए , बीईओ और जिला समन्वयकों ने 15 से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया । इसमें 12 शिक्षक और शिक्षामित्र अनुपस्थित मिले । सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया ।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे प्राथमिक विद्यालय चकमान सिंह पहुंचे । यहां पर रुककर प्रार्थना कराई । अनुपस्थित सहायक अध्यापिका रिंकी मौर्य का वेतन रोकने का निर्देश दिया । उसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुरियावां में पहुंचकर पठन – पाठन औ साफ सफाई को देखा । बच्चों संग बैठ कर मध्याहन भोजन किया । इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी औराई आशीष मिश्रा , बीईओ वेद प्रकाश यादव , यशवंत सिंह , जिला समन्वयक शिवम सिंह , डीसी बालिका धीरज कुमार सिंह ने भी कई स्कूलों का निरीक्षण किया ।
बीएसए ने सभी का एक दिन का वेतन और मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा । उन्होंने शिक्षकों , शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को निर्देश दिया कि शैक्षणिक कार्य में किसी भी स्तर में लापरवाही न बरती जाए । उपस्थिति में सुधार लाएं अन्यथा कठोर कार्रवाई होगी ।